उपखण्ड स्तरीय क्वाॅरन्टाईन प्रबंधन समिति सिरोही की बैठक आयोजित

सेवा भारती समाचार 

सिरोही। कृषि विस्तार के आत्मा भवन मे उपखण्ड स्तरीय क्वाॅरन्टाईन प्रबंधन समिति सिरोही की बैठक विधायक संयम लोढा की उपस्थिति मंे उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।

 बैठक में विधायक संयम लोढा ने अधिकारियों से कहा कि ब्लाॅक स्तर पर बने हुए कोविड केयर सेंटर पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हों और निरन्तर इन सेंटरों पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए एवं पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानघर हों यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का पंजीकरण व स्क्रीनिंग व्यवस्था सही हो । उन्होंने  विशेष श्रेणी एवं बाहर से आए लोगों के नाम खा़द्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं है, उनका सर्वे समय पर पूर्ण करने बाबत निर्देशित किया। उन्होंने निगरानी समिति नवयुवक मंडल के क्रियाशील रहने पर जोर दिया उन्होंने कोविड-19 एप को सभी से डाउनलोड करवाने की बात कहीं। उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने एजेंण्डावार बिन्दुओं पर वस्तु स्थिति प्रस्तुत की एवं कोविड-19 केयर सेंटर, क्वांरटाईन केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं , कफ्र्य क्षेत्र की स्थिति के बारें में जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से बेहतर व्यवस्था बनाए जाने पर जोर दिया। बैठक मे सभापति महेन्द्र मेवाडा, समाजसेवी रघुनाथ माली, महावीर जैन, तहसीलदार सिरोही, विकास अधिकारी पंयायत समिति सिरोही, उपाधीक्षक पुलिस सिरोही व रेवदर, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरोही, ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षक सिरोही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button