बोरानाड़ा कोविड केयर सेन्टर से अब तक 433 डिस्चार्ज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बोरानाड़ा कोविड केयर सेन्टर से सोमवार को 20 पॅाजिटिव के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जोधपुर जिला कोविड-19 प्रभारी व उप निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर में अब 92 मरीज भर्ती है। उन्होंने बताया कि सेन्टर से अब तक 433 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। उन्होंने बताया कि 27 व्यक्ति होम क्वारंटाइन व 92 मरीज एमजीएच व एमडीएमएच में अब तक शिफ्ट किए जा चुके है। डिस्चार्ज के अवसर पर डॉ. विष्णु अग्रवाल, डॉ. रामनिवास विश्नोई, बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा व नर्सिग स्टाफ भंवरलाल ग्वाला व गिरधर बटर उपस्थित थे। डॉ. बिस्ट ने रेजीडेन्सी अस्पताल में सैम्पलिंग कार्य देखा व टीम को प्रोत्साहित किया।