जोधपुर बना अमन-चैन व देश प्रेम की मिसाल

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की रहनुमाई और इकबाल खान की मौजूदगी में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्रसिंह यादव, एडीसीपी चिमनलाल मीणा व राजकुमार चौधरी, एसीपी कमल सिंह व विजयसिंह चारण, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. गुलजारी लाल मीणा, महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक महेश भाटी, मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक महेन्द्र आसेरी, महिला थानाधिकारी निशा भटनागर, सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज, खाण्डा फलसा थानाधिकारी ईश्वर पारीक, उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, नागौरी गेट थानाधिकारी जबर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी सुरेश चैधरी व पंकजराज माथुर सहित सभी अधिकारियों को माहे रमजान व ईद की माकूल व्यवस्थाओं के लिए मुबारकबाद देते हुए मिठाई पेश की। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित से इल्तिजा की है कि जहां कोरोना बीमारी की स्थिति से जोधपुर के पराकोटा क्षेत्र में सुधार है, वहां कुछ हद तक कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर निकालकर आमजन में राहत प्रदान करे। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में लगातार बैठकें जारी है और इन क्षेत्रों को भी कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर निकालने के लिये जिला प्रशासन हर स्तर पर जुटा हुआ है। डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव ने भी मुफ्ती ए आजम राजस्थान का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से मिठाई पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button