जेडीए ने कृषि भूमि पर बंद करवाए अवैध निर्माण कार्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा लॉकडाउन अवधि में मंगलवार को ग्राम तनावड़ा में मौका निरीक्षण करते हुए कृषि भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमणों को बंद करवाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार प्राधिकरण के दस्ते द्वारा ग्राम तनावड़ा का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम तनावड़ा के खसरा नम्बर 17/8 में लगभग 7 बीघा कृषि भूमि पर 12 फीट ऊंचाई की चारदिवारी तथा 3 फीट ऊंचे आरसीसी के कॉलम खड़े कर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था तथा जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा जमीन को समतल व दीवार पर प्लास्टर का कार्य प्रगतिरत पाया गया। प्राधिकरण के दस्ते द्वारा उक्त अवैध निर्माण को बंद करवाया गया तथा उपस्थित ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गई कि बिना भू-उपयोग परिवर्तन व बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कृषि भूमि पर किसी प्रकार को औद्योगिक इकाई/व्यवसायिक निर्माण कार्य नहीं करें। इसी क्रम में दस्ते द्वारा ग्राम पाल में स्थित आशापूर्णा एन्कलेव के भूखण्ड 201 के लगभग 60 गुणा 90 फीट रहवासीय मकान में आवासीय प्रयोजन से भिन्न व्यावसायिक कार्य होना पाया गया। प्राधिकरण के दस्ते द्वारा उपस्थित को सख्त हिदायत दी गई कि बिना अनुमति आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें। कार्यवाही के दौरान पटवारी दक्षिण मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।