एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मास्टरकार्ड से साझेदारी
- किसानों और एसएमई के लिए करेंगे वित्तीय उत्पादों का विकास
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत का पहला पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एपीबीएल) ने वैश्विक भुगतान में अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड के साथ एक खास साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत बैंकिंग सेवाओं से वंचित ग्राहकों के लिए विशेष उत्पाद विकसित किया जाएगा, इन ग्राहकों में किसान, छोटे और मध्यम उद्यम तथा खुदरा ग्राहक शामिल हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने बताया कि सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन और प्रत्येक भारतीय को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ये दोनों कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। दोनों संस्थाएं देश में औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही हैं। यह साझेदारी मास्टरकार्ड के वैश्विक और स्थानीय अनुभव को साथ लाकर बेहतर और उन्नत वित्तीय उत्पादको विकसित करने में मदद करेगा तथा एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ उत्पाद को एक बड़े ग्राहक समुदाय तक पहुंचाया जाएगा।इस सहयोग का उद्देश्य एक ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है जो किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में ज्ञान प्रदान करे और उन्हें बाज़ार से जोड़ सके। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न भुगतान सीधे अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में प्राप्त करने में सक्षम भी बनाए। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 5 लाख बैंकिंग केन्द्रों से जुड़ा यह प्लेटफार्म किसानों को निकट में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और निरंतरता आएगी। यह भारत को एक कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। साझेदारी के तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड ग्राहकों तथा व्यापारियों के लिए विशेष कार्ड समाधानों जैसे- संपर्क रहित भुगतान प्रणाली एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) को विकसित करने के लिए साथ काम करेंगे।