जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लगभग तीन घंटे शहर के परकोटा क्षेत्र, उदयमंदिर व महामंदिर जोन का दौरा कर जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कोरोना पॅाजिटिव केसेज वाले क्षेत्रों का विशेष दौरा कर कन्टेन्मेंट जोन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि दौरा करने के पीछे मूल उद्देश्य कन्टेन्मेंट जोन को कम व जयादा करने की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना है। जिला कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों से राशन, दूध आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिस पर मौहल्लेवासियों ने संतोष जताया। साथ ही जिला कलेक्टर ने एक्टिव केसेज वाले क्षेत्रों में सोशियल डिस्टेसिंग की पालना, मेडिकल टीम द्वारा करवाएं जा रही सैम्पलिंग व सर्वे आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान गंगलाव तालाब के निकट स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में चल रही सैम्पलिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही वहंा पहुंचे लोगों से सैम्पलिंग व्यवस्था के प्रति उनकी संतुष्टि जानी। जिला कलेक्टर ने सकीना कॅालोनी, सुखानंद की बगेची, मोचियों की घाटी, बकरा मण्डी, घोड़ों का चौक, कुचामन हवेली, उदयमंदिर आसन, नया तालाब, बड़लों का चौक, मदेरणा कॅालोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों का पैदल दौरा कर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरे में डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, सीएमएचओ डा0 बलवंत मंडा सहित संबंधित अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया।