आपातकालीन में रक्तदान कर बचाई गर्भवती की जान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के रक्तवीरों ने गुरुवार को रक्त के लिए परेशान एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसके व उसके परिवार के चहेरे पर खुशी लौटाई। एक निजी अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला धापू के ऑपरेशन हेतु 3 यूनिट अति दुर्लभ ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता हुई। परिवार में किसी भी सदस्य का ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव नहीं होने व ब्लड बैंकों में भी इस ग्रुप के रक्त के अभाव होने पर इस केस की सूचना लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान को मिली। इसके बाद अध्यक्ष रजत गौड़ व आपातकालीन प्रभारी मुकेश शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रक्तवीर हमीद व अन्य साथी से सम्पर्क किया। उन्होंने आधे घंटे में ब्लड बैंक पहुंच दुर्लभ रक्तदान किया। संस्थान सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि संस्थान द्वारा आपातकालीन में जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवा रही है ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के लिए भटकना नही पड़े।