कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेट जोन से हटाया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 30 व 34 तथा राजस्थान एपिडेमिक डिसिजेज अध्यादेश 2020 में प्रदत्त शक्तियों के अनुक्रम में उदयमंदिर आसन क्षेत्र को रोकथाम क्षेत्र (कन्टेनमेंट जोन) घोषित किया गया है। आदेश के तहत नया तालाब कन्टेनमेंट जोन में से नागोरी गेट भील बस्ती, बागर चौक, सिंधी भुट्टों का बास तथा जीवन दास का कुंआ रोकथाम क्षेत्र (कन्टेनमेंट जोन) को हटाया गया है। कंटेनमेंट जोन में परिवर्तन के संबंध में नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला संबंधित क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से घोषणा करायेंगें साथ ही इन क्षेत्रों में की गयी बेरिकेडिंग परिवर्तन भी करवाएंगे।