शादी का झांसा देकर छह माह तक योन शोषण
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर के महामंदिर एरिया में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर छह माह तक देहशोषण किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया। पीडि़ता को गर्भ ठहरना भी बताया गया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक युवती ने रिपोर्ट दी। इसमें ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे करीब छह सात माह पहले दोस्ती की और बाद में आरोपी ने उसको शादी का झांसा यौन शोषण किया। पीडि़ता ने बताया कि करीब छह सात माह तक निरंतर उसके संपर्क में रहने के समय वह गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया। तब वह आनाकानी करने लगा। बाद में पता लगा कि युवक पहले से शादीसुदा है। पुलिस ने आज पीडि़ता का मेडिकल करवाया है।