फास्ट फूड सेंटर में लगी भीषण आग: सिलेण्डर से लगी आग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के शास्त्री सर्किल के निकट एक फास्ट फू ड सेंटर में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। गैस पाइप लिके ज से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। शास्त्रीनगर से पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने इस आग पर काबू किया। चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि शास्त्री सर्कि ल के निकट रॉल ए रेप नाम से एक फास्ट फू ड सेंटर आया है। दोपहर में यहां पर आग लगने की सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर से दो गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। आग की तीव्रता को देखते हुए वे खुद भी मौके पर आए। इस रेस्टारेंट में 4 कमर्शियल व 3 डोमेस्टिक सिलेण्डर रखे थे। एक सिलेण्डर की पाइप से गैस लिकेज से यह आग लगी थी। आग से पूरी दुकान चपेट में आ गई। काफी नुकसान हो गया। हालांकि समय पर आग को काबू कर लिया गया। गनीमत रही कि वक्त घटना सेंटर में ज्यादा स्टाफ नहीं था। कोई जनहानि इसमें नहीं हो पाई। रेस्टोरेंट क ा मालिक तरूण श्रीवास्तव बताया गया है।