जिला कलेक्टर ने 124 कोरोना वॅारियर्स को सम्मानित किया

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 के तहत सराहनीय कार्य करने वाले 124 कोरोना वॅारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने डॉ. राकेश पासी, लूणी के डॉ. मोहनदान, मण्डोर के डॉ. आनंद नागर, बावडी के डॉ. विशाल पुरोहित, भोपालगढ के डॉ. दिलीप सिंह चौधरी, बाप के डॉ. दाउलाल चौहान, शेरगढ के डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, बिलाड़ा के डॉ. जितेन्द्र चारण, बालेसर के डॉ. प्रतापसिंह, ओसियंा के डॉ. दिपक कुमार, फलौदी के डॉ. महावीर सिंह भाटी, कोविड सेन्टर बोरानाडा के डॉ. विष्णु प्रसाद, डॉ. रामनिवास विश्नोई, मेल नर्स द्वितीय भंवरलाल, गिरधारी राम, वार्ड बॅाय नन्द किशोर, सफाईकर्मी राजुराम, डॉ. महेन्द्र पुरोहित, क्वारेन्टाइन सेंटर के डॉ. धर्मपाल अटल, डॉ. दानवीर सिंह, केरू के डॉ. सुरेश सैनी, अटारियाकलंा के डॉ. प्रकाशराज, भोपालगढ के डॉ. जुबिन पंचारिया फिदूसर के मेलनर्स द्वितीय गणपत चौधरी, दूण्दाडा के डॉ. सिद्धार्थ दहिया, सतलाना के एल टी मोहनलाल सीरवी, नवचौकिया के डॉ. ए एन व्यास, बारां कलंा की ए एन एम श्रीमती मिनि मोल, कुडी के डॉ. रविन्द्र सारण, भोपालगढ के श्याम सुन्दर, कापरडा के डॉ. रफिक खान, बिनावास के मेल नर्स द्वितीय सुरेन्द्र, भीकमकौर के डॉ. अमित गहलोत, खेतासर के मेलनर्स द्वितीय दिनेश विश्नोई, टेपु के डॉ. दीपक मीणा, चम्पासर के मेल नर्स द्वितीय नन्दकिशोर बच्छ, देचू के डॉ. तेजसिंह, सोमेश्वर के मेलनर्स द्वितीय रामजीलाल बैरवा, केतु के डॉ. राहुल चौपड़ा, मेलनर्स द्वितीय उम्मेदसिंह, जालोडा के डॉ. हेमंत कुमार, खण्ड फलौदी के मेलनर्स प्रथम वासूदेव स्वामी, सीएचसी लूणी के डॉ. भवानीसिंह, सीएचसी फिदुसर की डॉ. अंजना, सीएचसी सालावास के डॉ. परमेश्वर, हंसालिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कनिष्ठ सहायक भीमाराम विश्नोई तथा पीएचसी केलवा के वार्ड बॅाय उम्मेदाराम मेघवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने राजकीय सैटेलाईट अस्पताल मण्डोर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॅाजी डॉ. नंदलाल, डॉ. अजय जैन, पावटा जिला अस्पताल के डॉ. नीरज राजपुरोहित, राजकीय सैटेलाईट अस्पताल मण्डोर की नर्स द्वितीय श्रीमती मधुबाला शर्मा, रेडियोग्राफर श्रीमती माया, महिलाबाग जिला अस्पताल की फार्मासिस्ट श्रीमती खुशबू, राजकीय सैटेलाईट अस्पताल मण्डोर के वरिष्ठ लैब टेक्निशियन विपिन कुमार रागवानी, लैब टेक्निशियन मुकेश देवडा, तकनीकी सहायक कृष्ण कुमार तथा प्रयोगशाला सहायक नवीन गहलोत, अधीक्षक संलग्न चिकित्सालय समूह के वरिष्ठ सहायक राकेश व्यास, नर्स ग्रेड द्वितीय एवं किचन प्रभारी श्रीमती तेज कंवर, नर्स ग्रेड प्रथम नर्सिंग सुपर हीराराम, सिक्योरिटी गार्ड ललित सिंह, वाहन चालक आलम खान, नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती कविता शर्मा, नर्स ग्रेड द्वितीय महेश परिहार, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयमंदिर के बीएलओ घनश्याम नवल एवं महेन्द्र जयपाल, किशोर गृह व क्वारन्टाईन सेंटर में बालकों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए आउटरीच वर्कर अर्जुनसिंह, केयर टेकर मंगलाराम, ए एन एम श्रीमती मनीष गुर्जर तथा संभागीय आयुक्त के वाहन चालक अनिल कुमार चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने जोन मसुरिया में कोविड-19 के तहत इंसिडेन्ट कमंाडर मसुरिया के चिकित्सक डॉ. आनंद नागर, डॉ. राजेन्द्र सोलंकी, डॉ. अर्चना केवलरामानी, आयुष चिकित्सक डॉ. पिंकी यादव, ए एन एम श्रीमती ललिता चौधरी, श्रीमती दीप्ती रॅाय, श्रीमती लता कंवर, योगिता सैन, अकाउन्टेन्ट तरूण भारती, एंबुलेस ड्राईवर चुन्नीलाल, बीएलओ प्रेमचंद, अन्शुल पारीक, विकास चन्देला, आयुष चिकित्सक डॉ. विनोद भाखीजा,बीएलओ गिरधारीसिंह, मेघसिंह, ए एन एम श्रीमती वीणा कल्ला, आशा कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा कुमारी, लेब टेक्निशियन अनिल कुमार, लैब सहायक राजेश, ए एन एम श्रीमती सकिला बानो, बीएलओ श्रीमती नियति मिश्रा, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीपा जोशी, सुपरवाईजर अनीसुदीन, बीएलओ कर्णसिंह, पीएच एम जितेश सैनी तथा जीएनएम राधा किशन को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने जोधपुर नगर निगम के फूड वितरण के लिए केटरर्स विनोद पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता प्रबोध माथुर, पेन्शन लिपिक रवि दास, कनिष्ठ लिपिक विक्रम, सहायक कर्मचारी नीरज पंडित, रमेश, सुरेश पंडित, सहायक अभियंता रामप्रकाश, अधिशाषी अभियंता सुधीर माथुर, सुरेश जैन, दीपक गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता अरूण व्यास, सहायक अभियंता दिलीप सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुबोध व्यास, कनिष्ठ लेखाकार रवन्द्रि सिंह, वरिष्ठ लिपिक हरिओम दत्त पुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित, केयर टेकर अदम्य चेतना मानाराम, सहायक कर्मचारी अमजद, परसराम, कनिष्ठ अभियंता कानाराम, अधिशाषी अभियंता आलोक माथुर, सहायक अभियंता श्रीमती मुक्ता चौधरी, एन यू एल एम शाखा नरेन्द्र स्वामी, राजस्व निरीक्षक निरंजन चौधरी तथा सहायक अभियंता (गैरेज) गोपाल मूण्ड को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित समस्त चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर ऐसे कार्य करते रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर.ए डी एम प्रथम मदनलाल नेहरा, नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. सुनिल कुमार बिस्ट एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रभारी मदनलाल प्रजापति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button