शहीद राजूराम के निधन पर जताया शोक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर प्रवास के दौरान शहीद राजू राम बिश्नोई के गांव फींच पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लॉकडाउन के बाद एक दिन पहले जोधपुर प्रवास आए हैं। शेखावत आज फींच गांव पहुंचे और शहीद राजूराम बिश्नोई के निवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद राजूराम बिश्नोई के पिता एवम् परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा समाज शहीद के परिवार के साथ है। इसके बाद शेखावत निकट के सिनली गांव पहुंचे और परीक्षित सिंह चम्पावत की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। जोधपुर सांसद मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भाजपा जिलध्यक्ष देवेंद्र जोशी के निवास गए और उनकी माताजी की कुशलता पूछी। यहां पर उन्होंने भाजपा जोधपुर की ओर से संकट के दौर में संघटन स्तर पर संचालित की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की।