हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड की टीम ने दिया सकारात्मक संदेश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की हिन्दुस्तान स्काउटस एवं गाइडस की टीम ने ग्रुप लीडर डॉ. जनकसिंह मीना के निर्देशन में मार्च से लगातार कोरोना युद्ध में वॉरियर के रूप मे सेवाएं देकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। केएन कॉलेज की रोवर्स ने अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग, पोस्टर प्रदर्शन, सेनेटाइजर वितरण एवं जागरूकता, खाना वितरण, कविता, सेतुएप डाउनलोड, पक्षियों के लिए परिंडे, ड्यूटी देकर साहसिक कार्य किया है। डॉ. मीना ने बताया कि प्रथम वर्ष की छात्रा तनिष्का अरोडा ने जालोरी गेट क्षेत्र में घर-घर एवं दुकानों पर जा कर सबको जागरूक करने, खाना वितरण, पोस्टर, मास्क वितरण कर कोरोना से बचने के लिए नियमों की पालना करने की सलाह दी। अंतिम वर्ष की छात्राओं में पिकू देवी ने लूणी के कालीजाल गांव में, रूपाली राठौड ने प्रताप नगर, उर्मिला बांता ने नागौर जिले में लीलिया गांव में, द्वितीय वर्ष की छात्राओं में मंजू विश्नोई ने बालोतरा के उमरलई गांव में, राखी बोराणा ने मधुबन क्षेत्र में, गीतांजली ने भदवासिया क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स की अन्य छात्राओं में रविना, निधी डाबी, प्रियंका, हर्षिता गहलोत, ज्योति, चारू जोधा, सिमरन मालवीय, दीपिका , सोनिया आदि ने विशेष योगदान दे रहे हैं।