रेल यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 1 जून से शुरु होने वाली यात्री रेलगाडिय़ों के यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत ने जोधपुर मंडल अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की तथा यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिये उचित दिशा निर्देश दिए। जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन के लिये यात्रियों को सिर्फ मुख्य द्वार से ही प्रवेश दिया जाएगा तथा जेल के पास द्वितीय प्रवेश द्वार से प्रवेश बंद रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार एक जून से विशेष समय पर चलने वाली ट्रेन में यात्रा करने के लिये नियमों की पालना अनिवार्य होगी तथा इसी आधार पर यात्रा की जा सकेगी ।