तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक की मांग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोराना महामारी को देखते हुए पान, गुटका, तम्बाकू इससे संबंधित उत्पादों बिक्री पर मानव सेवा समिति व जैन गौरव समिति सहित कई संस्थाओं संगठनों ने मानव हित को देखते हुए सरकार से रोक लगाने की मांग की है। जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया व मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष रमेश छाजेड़ ने बताया कि वैसे तो सरकार ने सभी जगह थुकने की पाबंदी लगाई हुई है लेकिन जो लोग इसका सेवन करेंगे उस व्यक्ति के मुंह में लार बनेगी और उसको थूकना पड़ेगा जो जहां भी पीक थूकेंगे उससे कोराना संक्रमण अवश्य बढ़ेगा इसलिए कोराना महामारी को देखते हुए सरकार जनहित में पुनर्विचार कर तुरंत ऐसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर जनता को राहत पहुंचाने की मांग की।