बोम्बे मार्केटाइल का-ऑपरेटिव बैंक ने घर-घर जाकर भुगतान किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बोम्बे मार्केटाइल कॉ-ऑपरेटिव बैंक द्वारा ग्राहकों की मांग पर घर-घर जाकर ग्राहकों को बैंक पेमेन्ट किया गया।
शाखा प्रबन्धक मोहम्मद फारुख ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण कन्टेनमेन्ट और कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में बैंक नहीं खुलने से ग्राहकों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा हैं। शाखा प्रबन्धक मोहम्मद फारूख ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में बोम्बे मार्केटाइल बैंक द्वारा गुलजारपुरा, बम्बा मोहल्ला, उदयमन्दिर, आसन, चमनपुरा, गिरधर मन्दिर जुबेदा मस्जिद, दर्पण सिनेमा के पीछे, स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर में निवास कर रहे ग्राहकों को घर-घर जाकर बैंक द्वारा नगद भुगतान कर उन्हें राहत प्रदान की गई है।