अद्र्धनारीश्वर का रूप लेकर फैला रहे जागरूकता
गीतांजलि सोनी ने किया अद्र्धनारीश्वर का मेकअप
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मेकअप की दुनिया में मेकअप आर्टिस्ट गीतांजलि सोनी हमेशा कुछ नया करने के लिए चर्चा में रहती है चाहे वो मूक बधिर लोगों का मेकअप करके उनका फैशन शो करवाना या झुग्गी से बच्चों को लाकर उनका मेकअप करके उनको सेलिब्रिटी जैसे महसूस करवाना। इसी के तहत गीतांजलि सोनी ने अब मेकअप करके मॉडल बिट्टू शिल्पी को कोरोनाकाल मे अद्र्धनारीश्वर का रूप दिया। अद्र्धनारीश्वर के हाथ में मास्क, सैनिटाइजर लेकर कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैलाई। अद्र्धनारीश्वर रूप को लेकर लोगों ने इनकी खूब तारीफ की। अद्र्धनारीश्वर को रूप देने में मेकअप आर्टिस्ट गीतांजलि सोनी, फोटोग्राफी मोनिका स्टूडियो, कॉस्ट्यूम गौरी अरोड़ा, मॉडल बिट्टू शिल्पी ने अहम भूमिका निभाई।