रामराज सहकोषाध्यक्ष मनोनीत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संवित् साधनायन संस्थान कार्यकारिणी की बैठक दईजर स्थित संवित् धाम में स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें कोरोना महामारी के कारण सरकारी दिशा निर्देशों व स्वास्थ्य नियमों की पालना करते हुए कम से कम साधकों की उपस्थिति में इस वर्ष प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई। साथ ही रामराज पुरोहित को सर्वसम्मति से सहकोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संवित् साधनायन संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ सी एस कल्ला व लक्ष्मी सोनी ने बताया कि संवित् साधनायन संस्थान के खातों की ऑडिटिंग, आयकर व अन्य वित्तीय लेनदेन व अन्य कार्यो की जिम्मेदारी स्वेच्छा से कई वर्षों से निभाने वाले रामराज पुरोहित को संस्थान के सहकोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।