स्लोगन से कर रहे जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नेहरू युवा केन्द्र,जोधपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नारायण पंचारिया व ताजाराम चोधरी ने लूणी तहसील के विभिन्न गांवों के युवा मंडलों का सहयोग लेकर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में स्लोगन व पेंटिंग अभियान चला कर जागरूकता का संदेश दे रहे है। स्वयंसेवक नारायण पंचारिया ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में अपनी जान की परवाह किये बिना चिकित्साकर्मी, पुलिस व स्थानीय प्रशासन, साथी युवा स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे है सभी नागरिकों को उनका सम्मान करना चाहिये। ताजाराम चोधरी ने कहा कि हम सभी को मास्क लगा कर रखना चाहिए समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए और दो मीटर दूरी का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं अगर कोई बाहरी राज्य से आता है तो एक सज्जन नागरिक होने के नाते डॉक्टर की सलाह कोरोना जांच अवश्य कराए ओर होम क्वारेंटाइन का सही से पालन करे।