नहीं आने देंगे रक्त की कमी, युवा रक्तवीरों ने किया रक्तदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना व लॉकडाउन के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को दूर करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अंबेडकर रक्तवीर क्लब, बिरसा अम्बेडकर फुले साहित्य अकादमी, राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आपातकाल रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय भदवासिया में आयोजित किया गया। शिविर से सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर केंडल जलाकर उन्हें नमन किया। आयोजनकर्ता एव राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक विक्रम जटिया ने बताया कि मनोज कटारिया, घनश्याम बोहरा, शिक्षक प्रेमकुमार नवल, हीरालाल नवल, अजयराज चौहान, सुभाष चौहान, सुशील नवल, प्रकाश चौहान, कमल सिंगाडिया, मुकेश नवल सहित अन्य युवाओ ने रक्तदान किया। साथ ही ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन से बार बार शिविर स्थल एव बेड को सेनेटाइजेशन किया गया। साथ ही रक्तवीरो के हाथ भी बार बार धुलाए। रक्तवीरों को आयोजककर्ता विक्रम जटिया ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, सेनेटाइजर, मास्क, डेटॉल शॉप प्रदान कर बहुमान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता लेखराज गहलोत, वार्ड प्रभारी निगम परसराम शर्मा, बीडीओ हिम्मतराज चौहान, टेक्स असिस्टेंट दिलीप कुमार रैगर, डीसीसी महिला कांग्रेस महामंदिर ब्लॉक महासचिव पिंकी जटिया, श्रवण चौहान, राजू चोमिया सहित उपस्थित थे। वहीं भाजपा चौपासनी मण्डल, सिंधु सेना जोधपुर महानगर एवं सिन्धी वेलफेयर (आई) सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रतिभा स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि शिविर में 53 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। इस अवसर पर रक्त्दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा शिविर में पहुंचे एवं उनकी इस संकटकाल मे दी जाने वाली अमूल्य सेवा को सराहा। वहीं रमेश खटवानी एवं सोसायटी के संस्थापक सदस्य गोर्धनदास वीरवानी ने सभी सदस्यों की हौसला अफजाई किया। शिविर में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के डॉक्टर्स व नर्सों द्वारा सहयोग किया गया। शिविर मे संजय चंदिरमानी, ललित पारवानी, योगेश डी चंगुलानी, राहुल चंदिरमानी, कन्हैयालाल टेवानी, ललित हरवानी, चंद्रप्रकाश गमनानी, अनिल शोरानी, कमलेश आसवानी, राजकुमार परमानी, पंकज सेवकानी, करन मोरयानी, जतिन हूंदवानी, कैलाश किशनानी, भरत केवलानी, जुगल चंदिरमानी, हनवंत सिंह पंवार, प्रतीक व्यास सहित संस्था के कई सदस्यों ने सहयोग दिया।