गर्भवती को उपलब्ध करवाई दो लाइफ सेविंग एसडीपी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी की इस वैश्विक आपदा की घड़ी में भी जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जेबीडी समूह संचालक विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि उनके पास बाड़मेर से रैफर होकर मेडिपल्स अस्पताल में भर्ती हुई गर्भवती महिला के परिजनों का फोन आया, जिसकी कंडीशन बेहद गंभीर थी एवं प्लेटलेट काउंट महज़ 4 हज़ार ही रह गए थे। उसके आपातकाल में प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए एक साथ दो ओ पॉजिटिव ग्रुप के डोनर्स की आवश्यकता थी। आपातकालीन आवश्यकता का मैसेज ग्रुप पर शेयर करते ही समूह से जुड़े हुए नियमित एसडीपी डोनर भास्कर नगर निवासी शुभम बोराणा एवं डीज़ल रेलवे कॉलोनी, भगत की कोठी निवासी ललित चौहान रोटरी ब्लड बैंक पहुंचे एवं टेस्टिंग के बाद दोनों जीवनरक्षकों ने महिला पेशेंट के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए। इमरजेंसी देखते हुए मध्यरात्रि में प्लेटलेट डोनेशन की प्रक्रिया त्वरित रूप से करवाने में रोटरी ब्लड बैंक तकनीशियन रमेश बढियार का विशेष रूप से सहयोग रहा।