सोलंकी परिवार ने मृत्युभोज स्थगित कर गौशाला में दान दिया
- सोलंकी परिवार ने गौशाला में एक लाख एक हजार दानकर अनूठी पहल की शुरूआत की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस के चलते चौखा गाँव निवासी समाजसेवी प्रेमकिशन सोलंकी परिवार ने अपनी माताजी श्रीमती झमकू देवी सोलंकी का मृत्युभोज स्थगित कर तीसरे व बारहवे की बैठक में गौशाला में एक लाख एक हजार का चैक दानकर समाज में एक अनूठी पहल की शुरूआत की है।
समाज सेवी अरविन्द कच्छवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि चौखा गाँव निवासी सोलंकी परिवार ने अपनी माताजी श्रीमती झमकू देवी सोलंकी के मृत्युभोज स्थगित कर तीसरे व बारहवें के उठावणा की बैठक में श्री भद्रेश्वर धाम गौशाला पर्यावरण विकास सेवा समिति एवं एक अन्य गौशाला में एक लाख एक हजार का चैक गौशाला सचिव शंकरलाल परिहार व घेवरराम सोलंकी सौंपकर समाज में एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि सोलंकी परिवार हमेशा से ही समाजसेवा क्षेत्र में आगे रहा है और लॉकडाउन के दौरान गौशाला में हरा चारा व सब्जियां दान करते रहे है। वहीं सोलंकी परिवार द्वारा जरूरतमंद परिवार व प्रवासी मजदूरों के लिए राशन सामग्री कीट का वितरण भी किया गया है।