सिद्दीकी ने डीसीपी धर्मेन्द्र यादव का जताया आभार
- गुलजारपुरा व बम्बा मोहल्ला से कोरेन्टेमेन्ट जोन हटाने पर जताया आभार
जोधपुर। समाज सेवी अतीक सिद्दीकी ने जिला प्रशासन व डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह यादव द्वारा गुलजारपुरा, बम्बा मोहल्ला, चमनपुरा, नई सडक़, गिरधर सिनेमा के पीछे जुबेदा मस्जिद, स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर से कोरेन्टेमेन्ट जोन हटाकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने पर आभार जाताया।
अतीक सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह यादव से मुलाकात कर जिला प्रशासन द्वारा गुलजारपुरा, बम्बा मोहल्ला, चमनपुरा, नई सडक़, गिरधर मन्दिर सिनेमा के पीछे जुबेदा मस्जिद, स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर क्षेत्र से कोरेन्टेमेन्ट जोन हटाकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने पर डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह यादव व जिला प्रशासन का आभार जताया। इससे क्षेत्र में निवास कर रहे मजदूर व गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। साथ ही मजदूर व गरीब परिवार धन्धे रोजगार पर जा सकेंगे। वहीं समाजसेवी अतीक सिद्दीकी गुलजारपुरा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे है एवं एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते रहे है। वहीं डीसीपी यादव ने भी अतीक सिद्दीकी व सभी पुलिस मित्रों धन्यवाद दिया।