कुसुमलता परिहार क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉयंस क्लब अंतरराष्ट्रीय के प्रांत 3233ई 2 वर्ष 2020 -21 के प्रांत पाल एमजेएफ संजय भंडारी ने अपनी कार्यकारिणी में क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में कुसुमलता परिहार को निर्वाचित किया।
गौरतलब है कि लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने पिछले 5 सालों से अध्यक्ष के रूप में उत्कर्ष सेवा गतिविधियां समाज के हित में करके एक अमिट छाप छोड़ी हैं। इन्हीं कार्यों को मध्यनजर रखते हुए प्रांत पाल एमजेएफ संजय भंडारी ने परिहार को क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया व साथ ही वर्ष भर में प्रांत की प्रमुख कार्य जन स्वस्थ, समाज स्वच्छ, वातावरण सुरक्षित जीवन, सशक्त महिला, समृद्ध परिवार, आंसू पोछें गले लगाएं, आपकी जरूरत हमारा प्रयास के तहत मुस्कुराहट के साथ सेवा कार्य करने का आह्वान किया।