मनरेगा के तहत 6 हजार 740 परिवारों को जॉब कार्ड जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोई भी भूखा न सोए उद्देश्य को साकार करने के तहत लॅाकडाउन के कारण बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के 6740 परिवारों को जॅाबकार्ड जारी कर रोजगारोन्मुखी बनाया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि कोरोना के दौर में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के आर्थिक सम्बल देने के लिए मनरेगा के तहत जिले में 7 हजार 809 प्रवासी परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है जिसमें से 6 हजार 740 परिवारों को जॅाब कार्ड जारी किए गए है, साथ ही 1 हजार 486 प्रवासी मजदूरों के परिवारों ने रोजगार की मंाग की थी जिसमें सभी 1 हजार 486 परिवारों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा चुका है। अधिशाषी अभियंता मनरेगा सोहम शर्मा ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य स्थल पर स्वस्थ पेयजल की व्यवस्था, हैंडवॅास, शेड की व्यवस्था आदि की समुचित की जा रही है।