35 से ज्यादा राज्य वृक्ष को समूल उखाड़ा
- पर्यावरण प्रेमियों ने जताया विरोध
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला मुख्यालय से मात्र 28 किलोमीटर दूर दईकड़ा-बुधनगर की सरहद में वन-माफिया की मिलीभगत से राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी के 35 से ज्यादा हरे पेड़ों को जेसीबी मशीन से समूल नष्ट कर उखाड़ दिया गया। सडक़ मार्ग से गुजरते जाणियों की ढाणी सेवकी कल्ला निवासी पप्पाराम जाणी व भूराराम विश्नोई ने इस घटना की जानकारी बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था के पदाधिकारियों को दी गई। संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने तुरंत जोधपुर जिला कलेक्टर व तहसीलदार को सूचित कर,बनाड़ थानाधिकारी को भी राजस्व अपराध से अवगत करवाया। जोधपुर तहसीलदार के आदेश से मौके पर पहुंचे दईकड़ा भू- निरीक्षक व पटवारी बिना राजस्व रिकार्ड के आधार पर मौका फर्द तैयार कर इतिश्री करने लगे तो पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। जिस जेसीबी मशीन से खेजड़ी को काटा गया मौका कार्यवाही में रजिस्ट्रेशन नम्बर तक नहीं लिखे गए तथा घटित राजस्व अपराध में खसरा संख्या को खाली छोडऩे तथा जुर्माना राशि नहीं भरने पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आपत्ति करते वन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया।
वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही लेकिन बिना वन अपराध के चलते मूकदर्शक बन खड़ी रही। बनाड़ पुलिस थाना भी मय स्टाफ मौके पर जरूर पहुंचा लेकिन टेनेसी एक्ट का हवाला देते कार्यवाही में पुलिस अधिकारी ने भी अक्षमता जाहिर कर दी। इस ठोस कार्यवाही नहीं होने पर बिश्नोई टाइगर फोर्स के जिला महासचिव भरत खेड़ी, पुखराज बुधनगर, रामदीन सोऊ, भूटाराम लोल अशोक सोऊ सहित अन्य ग्रामीण जनों ने कटते हरे वृक्षों पर ठोस कार्यवाही नहीं होने पर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया है।