लॉयन नेत्र चिकित्सालय शुरू
सेवा भारती सचार
जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट द्वारा संचालित लॉयन नेत्र चिकित्सालय कोराना महामारी के लॉकडाउन के 68 दिन बाद सोमवार को पुन मरीजों के लिए खोला गया। क्लब सचिव मोहन रत्नेश जैन एवं नेत्र जांच समिति के संजोयक कैलाश राठी ने बताया कि आज डॉ एलसी सिंघवी ने 15 नेत्र रोगियो की जांच की। आगे भी नियमित रूप से सुबह 9.30 से11.30बजे तक राज्य सरकार के दिशनिर्देशों के अनुसार नेत्र रोगियों को देखा जाएगा। चेरिटेबल सोसायटी के सचिव आरके ओझा ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से निशुल्क नेत्र परीक्षण लेंस प्रत्यारोपण के साथ दवाइयां भी निशुल्क देते है। ग्रामीण व गरीब लोगो के 75 हजार से अधिक ऑपरेशन कर चुके है।