सडक़ दुर्घटनाओं में दो की मौत

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। शहर और इसके आस पास हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोरी है। जबकि एक वृद्ध है जो अपने गांव जा रहा था। बोरानाडा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मूलत: धवा हाल प्रतापनगर संजय गांधी कॉलोनी निवासी 59 साल का भंवरलाल पुत्र भूराराम भील 31 मई की रात को अपनी बाइक से गांव की तरफ जा रहा था। तब खुडाला फांटा- भांडूकलां गांव के बीच में किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल भंवरलाल को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। कोरोना टेस्ट के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा। मृतक के साले डोल निवासी पेमाराम भील की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। अनुसंधान जारी है।दूसरी तरफ शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ गुमानसिंह पुरा निवासी जसवंत सिंह पुत्र सुगन सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत 26 मई की दोपहर के समय गांव के ही भैराराम पुत्र लालूराम ने अपनी गाड़ी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए उसकी भांजी के टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इसकी सोमवार को उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस की तरफ से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button