मकान व स्कूल में चोरी
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर और इसके आस पास मकान और स्कूल में चोरी के केस पुलिस ने दर्ज किए है। फलौदी पुलिस ने बताया कि बापूनगर फलौदी निवासी मोहनलाल पुत्र मगनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30 मई की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके मकान में सैंधमारी करके अलमारी में रखी करीब दो हजार रूपये की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। वहीं मथानिया पुलिस के अनुसार बींजवाडिय़ा निवासी महेश भाटी पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाया कि गांव के ही जवान सिंह पुत्र नाथू सिंह 30 मई की रात्रि को गांव में स्थित स्कूल के ताले तोडक़र वहां पर लगी पानी की मोटर चुरा कर ले गया।
फे सबुक पर अश£ील कमेंट: महामंदिर क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर डालकर उसके बारे में अश्लील टिप्पणियां की। महामंदिर पुलिस की तरफ से आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।