कोरोना कहर: 17 नए पॉजिटिव के साथ, संख्या पहुंची 1591 पर
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी की गई सूची में जोधपुर शहर में एम्स अस्पताल में की गई 277 सैम्पलों की सूची में 17 पेंशेट पोजिटवि पाए गए है इसके साथ ही जोधपुर में पोजिटिव केस की संख्या बढक़र 1591 हो गई है। जिसमे से 1144 को छुट्टी दे गई और अब तक 19 मौते कोराना महामारी के दौरान हो चुकी है।सीएमएचओ डा. बलवंत मंडा ने आज सुबह की गई सूची में बताया कि चार पेशेंट केके कॉलोनी में आये है जिसमे जो दो पुरूष और दो महिलाएं है। जबकि कैलाश नगर में एक पुरूष, बोम्बे डाइंग के पास एक पुरूष, पुराना कब्रिस्तान क्षेत्र में एक महिला, मोचियों की घाटी आडा बाजार क्षेत्र में एक पुरूष, आडा बाजार में दो पुरूष, महावीर पोल जूनी मंडी क्षेत्र में एक महिला और एक पुरूष, भैरूजी की पोल क्षेत्र में दो पुरूष बेलदारों का बास में एक पुरूष, यूपीएसी उदयमंदिर में एक महिला पाजिटिव पाए गए है।