कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने समाजसेवी इकबाल खान, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद के मेहमाने खास में बूथ लेवल ऑफिसर शौकत अली लोहिया व समाचार पत्र हॉकर अब्दुल रशीद खैरादी का सैयद अजहर पीर मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद आलमगीर, मौलाना मोहम्मद बरकत अशरफी, मोइन अख्तर लोहिया की मौजूदगी में गुलपोशी व दस्तारबन्दी से एजाज करते हुए उन्हें रोशन मुस्तकबिल की दुआएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button