आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पालीवाल समाज भवन शिव मंदिर रातानाडा पर सभी आमजन को कोरोना से मुकाबला करने और उनके इम्युनिटी सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। कार्यक्रम के संयोजक गणेश पालीवाल ने बताया कि व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रवीन केवलिया ने बताया कि कोरोना संकटकाल में काढ़ा लगातार शहर के अलग अलग स्थानों पर पिलाया जा रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पहले सेनेटाइजर करके उसके बाद उचित दूरी से सभी आमजन को नि:शुल्क काढ़ा वितरित किया गया। काढ़े को बनाने में मुख्य भूमिका दीपक पालीवाल और अमित पाराशर की रही। आकाश पंचारिया ने बताया कि कार्यक्रम मे 135 लोगों द्वारा आयुर्वेद काढ़ा का लाभ लिया गया। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा का सान्निध्य रहा। जितेंद्र गौड़ लाटा ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित सुरेश पाराशर, डॉ रवि शर्मा अभिषेक जोशी, प्रकाश जाखड़, दिनेश जाखड़, नवनारायण शर्मा आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान रहा।