फोन पे पर खाते की जानकारी ली, 75 हजार की लगाई चपत
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। फोन पे अकाउंट की जानकारी हासिल कर एक युवक के खाते से 75 हजार रूपये की नकदी ऑन लाइन निकासी किसी शातिर ने कर ली। पीडि़त ने कुड़ी थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी निवासी बालाराम पुत्र जोगाराम जाट ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन पर संपर्क करके उसके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल करके उससे लिंक हासिल किया और उसके खाते से 75 हजार रूपये की नकदी उड़ा ली। युवक ने बाद में अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।