रंजिश में बाइक को मारी टक्कर: फायर करने का आरोप
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के लोहावट पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की बाइक को टक्कर मार कर फायर कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। नामजद की तलाश की जा रही है। लोहावट पुलिस ने बताया कि सामराऊ निवासी नेताराम पुत्र आदूराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30 मई की रात्रि को वह बाइक पर जा रहा था। तब भीमसागर निवासी चम्पालाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई और उसके साथियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और बाद में मारपीट करने के साथ जान से मारने की नीयत से हवाई फायर कर घायल कर दिया। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।