फैक्ट्री व सूने मकान में चोरी
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर और इसके आस पास फैक्ट्री और सूने मकान में चोरी हुई। अज्ञात चोर हजारों का सामान चुरा ले गए। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि जालोरी गेट ईदगाह निवासी हैदल अली पुत्र बाबू खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पाल शिल्पग्राम में न्यू हिन्दुस्तान मोल्डिग वक्र्स के नाम से तीन प्लॉट पर फैक्ट्री आयी हुई है। जहां पर 31 मई की रात्रि को अज्ञात नकबजनों ने उसकी फैक्ट्री के ताले तोडक़र वहां रखा सामान चुराकर ले गए। वहीं देचू पुलिस के अनुसार जेठानिया निवासी सांगीलाल पुत्र गणेशमल महाजन ने बताया कि 31 मई की रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसके मकान के ताले तोडक़र अलमारी में रखे पुराने सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए।