कोरोना के कारण बंद पड़े विकास कार्यों ने फिर पकड़ी रफ्तार

#SEvabharatinewsकरीब 2 करोड़ 30 लाख के विकास कार्य 30 जून से पहले होंगे पूर्ण

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोरोना महामारी के कारण करीब ढाई माह से अटके विकास प्रोजेक्ट जिला प्रशासन के प्रयासों से अब फिर गति पकडऩे लगे है। आगामी मानसून में विभिन्न स्थानों पर जल भराव की समस्या को दूर करने तथा जल की सुगम निकासी के लिए नालों से संबंधित विकास के काम शुरू हो गए है। करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले इन कार्यो के पूरा होने से शहरवासियों को जल भराव समस्या से निजात मिलेगी।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के कारण प्रभावित हुए विकास कार्यो को फिर पटरी पर लाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि वे समय सीमा में काम पूरा कराने के प्रयास करें। साथ ही इन सभी कार्यो की सतत् मॅानिटरिंग भी की जाएगी ताकि प्रोजेक्ट में अनावश्यक देरी ना हो और जनता को समय पर इनका लाभ मिले। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि लगभग 2 करोड 30 लाख की लागत से होने वाले तीन कार्य 30 जून से पूर्व ही पूर्ण कर लिए जाएंगे जिसमें कलेक्ट्रेट नाला निर्माण का कार्य लगभग 81.89 लाख रूपये की लागत से, अजीत कॅालोनी में जल भराव वाले क्षेत्र में कार्य करवाकर जल निकासी सुगम करने के लिए लगभग 63 लाख 72 हजार रूपये की राशि से, भदवासिया ओवर ब्रिज के नीचे जल भराव क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए 1 करोड 10 लाख की लागत से जल निकासी के कार्य 30 जून से पूर्व ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जल भराव की समस्या से आमजन को निजात देने के उद्देश्य से विभिन्न जल भराव वाली समस्याओं के क्षेत्रों का पूर्व में ही चिन्हीकरण करवाया जा चुका है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर इन सभी कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाएगा। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल में जल भराव क्षेत्र के निस्तारण के लिए लगभग 5 करोड 46 लाख की लागत से, हाईकोर्ट कॅालोनी, सेनापति भवन रोड आदि पर जल भराव की समस्या का समाधान करने के लिए 2 करोड 62 लाख की वित्तीय राशि से, सर्किट हाउस से वेस्ट पटेल नगर की तरफ वाले समस्या क्षेत्र में 1 करोड 63 लाख की राशि से, नागोरी गेट क्षेत्र में 38 लाख 89 हजार की राशि से जल भराव की समस्या का निस्तारण कराने के लिए विकास कार्यो को शीघ्र करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पावटा सर्किल पर 81 लाख की लागत से, खेतानाडी में 1 करोड 53 लाख की लागत से, लाल सागर अंडर ब्रिज में 1 करोड 79 लाख, रातानाडा सब्जी मंडी से अयप्पा मंदिर की ओर क्षेत्र में 2 करोड 87 लाख के साथ गौशाला मैदान के अंदर 1 करोड 3 लाख के कार्यो को पूर्ण कर जल भराव की समस्या का संपूर्ण निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार खेमे का कुअंा, अशोक उद्यान, झंवर रोड स्थित अंदाराम विद्यालय सर्किल, चौपासनी फिल्टर हाऊस आदि क्षेत्रों के जल भराव की समस्या को 9 करोड 89 लाख की लागत से दुरूस्त किया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button