जिला कलेक्टर ने 93 कोरोना वॅारियर्स का किया सम्मान

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण उपाय, क्वारंटाइन सेन्टरों, रेल्वे स्टेशनों पर सेनेटाइजर, मास्क, भोजन, पानी एवं सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य करने पर कलेक्ट्रेट परिसर में 93 कोरोना वॅारियर्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने डॉ. हिम्मतसिंह शेखावत, आयुष चिकित्सक गोपाल नारायण शर्मा, आयुष चिकित्सक प्रीति चौहान, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विनिता पंवार, आयुष चिकित्सक विक्रम सिंह देथा, बीएलओं महेन्द्र सिंह गौड, सुरेन्द्रसिंह व प्रेम कुमार शर्मा, ए एन एम लता शर्मा व हंसा कुमारी, जीएनएम इन्द्रा चौधरी, लेब टेक्निशियन महबूब अली खान, लेब टेक्निशियन राकेश मीणा, आशा सहयोगिनी प्रेमलता डूडी, आशा सहयोगिनी उर्मिला, ए एन एम सरोज, संगणक विजय सिंह खींची, स्टाफ नर्स मीना कच्छवाहा, आयुष चिकित्सक अंजु चौधरी, आयुष चिकित्सक पारूल चौहान, ए एन एम नीतू चौधरी, बाबुलाल, महेन्द्र सिंह कच्छवाहा, जोन रेजीडेन्सी के डॉ रोहित माथुर, डॉ रितू अग्रवाल, डॉ माया राठौड, एलए भूराराम, एएनएम मंजू पंवार, एएनएम प्रवीणा शर्मा, डीईओ धीरज प्रजापत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । जिला कलेक्टर ने राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय प्रताप नगर के डॉ दुर्गेश सिंह भाटी, डॉ आशीष व्यास, नर्स ग्रेड द्वितीय विपिन कुमार, अंजु चौधरी, विनिता त्यागी, लेब टेक्निशियन कैलाश सिंह भाटी, एवं नरेन्द्र सिंह, अर्जुन चौहान, जिला कलक्टर ने उच्च न्यायालय परिसर के राजकीय चिकित्सालय के डॉ अर्जुन सिंह, संविदाकर्मी टी बी एच वी डिम्पल जोशी, पुलिस मित्र व समाज सेवी चिरंजी लाल, सीएमएचओं के डॉ ओमप्रकाश कड़वासरा, डॉ दिनेश टॉक, डॉ रजत श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनआरएचएम अमनदीप चौधरी, आयुष चिकित्सक अभिषेक दाधीच (संविदा), फार्मासिस्ट संतोष कावंरिया वरिष्ठ सहायक कालुराम, नर्स द्वितीय ग्रेड रणजीत सिंह, नर्स द्वितीय ग्रेड अमित ओझा, कनिष्ठ सहायक विनय चावला, जीएनएम संविदा जितेन्द्र बेनीवाल, नर्स ग्रेड द्वितीय संदीप रतनु, कनिष्ठ सहायक सुरजीत चावरिया, वरिष्ठ सहायक उत्तम चंद मेहता, वरिष्ठ सहायक विली जॉनसन कैनेडी, कनिष्ठ सहायक पंकज बोहरा, वरिष्ठ सहायक सतीश राजपुरोहित, कनिष्ठ सहायक अजु के जैकब, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र कुमार गहलोत, सहायक प्रोग्रामर दिनेश मानसिंघवी, सूचना सहायक विजय चौहान, कनिष्ठ सहायक गोपेश्वर कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक विनोद सिंह, वरिष्ठ सहायक मनीष गहलोत, फार्मासिस्ट देवकरण, तकनीकी सहायक सुहाले मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा, रेंफ्रिजरेटर मैकेनिक सुरज सिंह सोलंकी, एवं जितेन्द्र सांखला, वाहन चालक भंवर सिंह, महेन्द्र पंवार नरेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भैराराम, इकरामुद्दीन, सत्यनारायण, कुलदीप, संजय भाटी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने नगर निगम जोधपुर के मुख्य सफाई निरीक्षक सुशील घोष, स्वास्थ्य निरीक्षण रविन्द्र ओटवाल, सफाई निरीक्षक सुनिल तेजी, प्रभारी रंजन कुमार बारासा, प्रभारी राजूराम, प्रभारी शांतनु पण्डित, प्रभारी विजय कुमार जोड, सहायक प्रभारी विजय हंस, प्रभारी अशोक भाटी, सहायक प्रभारी शिवप्रकाश जावा, कुडी क्वारेटाइन केन्द्र के प्रथम पारी प्रभारी नरेन्द्र जावा, आंगणवा क्वारंटाइन केन्द्र के प्रथम पारी प्रभारी प्रदीप घारू, स्वास्थ्य अधिकारी सचिव मौर्य, सफाई निरीक्षक विक्रम परिहार एवं शैतानसिंह को सम्मानित किया गया।जिला कलेक्टर ने समस्त सम्मानित कोरोना वॅारियर्स को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में इसी प्रकार से कार्य करते रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button