घरों में रहकर मनाया जाएगा कबीर प्राकट्य दिवस
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोधपुर कबीर आश्रम माधोबाग के गादिपति द्वारा दूरभाष के माध्यम से आश्रम के समस्त सदस्यों से वार्तालाप करके 5 जून को सतगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस पर प्रतिवर्ष होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम को कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष नहीं करने का संदेश जारी किया। आश्रम प्रवक्ता लक्ष्मीचंद धारीवाल ने बताया कि समस्त भक्तजनों से गादिपति ने निवेदन किया इस प्राकट्य दिवस पर अपने-अपने घरों पर अपनी सुविधानुसार दीपक जलाकर अंधकार दूर करने के कबीर साहेब के संदेश को प्रतिक रूप में मनाये। इस शुभ अवसर पर कबीर आश्रम को रोशनी से सजाया जायेगा तथा सतगुरु कबीर साहेब का बीजक पाठ, संध्या पाठ तथा भजन कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित किया जायेगा।