जल्द निखरा हुआ नजर आएगा ऐतिहासिक उम्मेद उद्यान
करीब 3 करोड़ 32 लाख की लागत से होंगे विकास एवं सौंदर्यकरण के काम
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर की ऐतिहासिक धरोहर ‘उम्मेद उद्यान‘ अब जल्द ही निखरा हुआ नजर आएगा। इसको संवारने के लिए करीब 3 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि से हो रहे विकास कार्य शीघ्र पूरे होंगे। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना महामारी के कारण करीब ढाई माह से अटके इस विकास प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद मौके पर जोर-शोर से कार्य शुरू हो गए हैं। जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि उम्मेद उद्यान के कायाकल्प के लिए सिविल कार्य, पाथ वे, पौधरोपण, विभिन्न स्थानों पर विद्युत एवं सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य करवाए जाने हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार हम इनक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द यह ऐतिहासिक धरोहर सुविधाओं के साथ मिल सके। उद्यान को नया रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार के छायादार पौधों के साथ ही सजावटी और आकर्षक पेड-पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां विभिन्न किस्मों के पौधों की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी। लाइब्रेरी के चारों तरफ हैज और ब्रिक पाथ भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों की उचित देखभाल और पानी के लिए एक अलग से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अधिशाषी अभियंता राजीव कश्यप ने बताया कि जोधपुर वासियों की सेहत को दुरस्त रखने के उद्देश्य से इस उद्यान का स्वरूप निखारा जा रहा है, ताकि लोगों को यहां हरियाली और ताजा हवा मिल सके। उ़द्यान में लगभग 4 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा। जॉगिंग पार्क में अर्डन ट्रैक का निर्माण करने के साथ ही ट्रैक के दोनों ओर कर्ब स्टेशन लगाए जाएंगे। यह कार्य लगभग 84 लाख रूपए की लागत से जुलाई माह तक पूरा करने के प्रयास हैं। उम्मेद उद्यान में लोग न केवल अपनी सेहत को ही बेहतर बना सकेंगे, बल्कि युवाओं की रूचि अनुसार यहां एडवेंचर जोन बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इससे उद्यान में बच्चे एवं युवा एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही यहां चारदीवारी, इन्टरपॉल टाईल्स, कार्यालय भवन, स्टोर भवन, टॉयलेट ब्लॉक आदि का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है। पार्क में जोधपुरवासी विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकें, इसके लिए यहां एक सुव्यवस्थित फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। इसमें उद्यान में आने वाले आमजन व पर्यटक एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के व्यजनों का स्वाद चख सकेंगे। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट, विजिटिंग प्वाइंट एवं स्केचिंग प्वाइंट का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि उद्यान में आने वाले आमजन एवं पर्यटक यहां से खुशनुमा यादें ले जा सकें। पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण सनडायल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। उद्यान के प्रत्येक भाग के नामकरण के लिए स्टोन साइनेज का प्रस्ताव भी रखा गया है। इसी के साथ शिलालेख भी स्थापित किया जाएगा। जिससे आमजन एवं पर्यटकों को इस ऐतिहासिक धरोहर के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिल सके। बच्चों के लिये रेबिट लेन का प्रस्ताव भी इन विकास कार्यों में शामिल है।