जागरूक सप्ताह के तहत विरोध प्रदर्शन किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर मण्डल की भगत की कोठी शाखा द्वारा कार्यालय पर जागरूक सप्ताह के तहत सोशियल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
भगत की कोठी शाखा सचिव महेन्द्र सिंह सबरवाल ने बताया कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों से ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज को मजबूरन संघर्ष करने का निर्णय लेना पड रहा है। सरकार की श्रमिक नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय व्यापी विरोध दिवस करने का एलान किया है। जागरूक सप्ताह के तहत संजय मीना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। सहायक महामंत्री संजय मीणा ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार के इस कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस विकट दौर में रेलवे कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में आवश्यक सामग्री श्रमिकों को मालगाडियों पार्सल ट्रेनों एवं श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित रूप से गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया गया है इसके बावजूद भी केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर मिलने वाली बढोतरी में डेढ़ साल तक रोग लगा रखी है। प्रदर्शन में रविन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र वैष्णव, अंसार अहमद, विक्रम सिंह मांगलिया, राकेश पुरोहित, भवानी सिंह सोलंकी, छेल सिंह सिसोदिया, मुकेश रॉड, डालूराम, रामूराम, संजय, अरविन्द्र माथुर, धीरेन्द्र, विश्वजीत राणाराम, करण सिंह, देवेन्द्र सोनी, सुरजाराम, राजेन्द्र, नरसाराम, कैलाश सम्पतराज, भवर सिंह, जयपाल, इन्साफ खान सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।