विश्व पर्यावरण दिवस पर पक्षियों के परिंडे लगाएं

  •  लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति व जे बॉयज ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति व जे बॉयज ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस  अशोक उद्यान में परिंडे लगाएं गए।
अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति व जे बॉयज ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस अशोक उद्यान में भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों को बचाने हेतु दाना-पानी की व्यवस्था बर्ड फीडर लगाकर किया गया। उन्होंने बताया कि अशोक उद्यान में प्लॉस्टिक के परिंडे लगाएं। परिंडों को प्लास्टिक को रीसायकल करके बनाए गए हैं तथा इसमें दाना-पानी वेस्ट नहीं होता। पक्षी इस पर आकर बैठता है तो स्वत: ही दानें बाहर निकलने शुरू हो जाते हैं। वहीं अशोक उद्यान में परिंडे लगाकर रखरखाव की जिम्मेदारी लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के सदस्यों को सौंपी गई, ताकि समय-समय पर इसमें दाना-पानी की पूर्ति करते रहे। जोधपुर जे बॉयज ग्रुप के अध्यक्ष नरेश पुरोहित, राहुल विश्नोई, राहुल बोहरा ने भी इन परिंडे के बारे में विशेषता बताते हुए जानकारी दी।
अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए एक दिन ही नहीं है। पर्यावरण का ध्यान रखना होगा तथा मूक पशु पक्षियों की रक्षा व पौधे लगाना व उनकी रक्षा करना, प्रदूषण रहित पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा। इस दौरान राहुल विश्नोई, ज्ञानेंद्र सिंह, अमन विश्नोई, राजेश मेवाड़ा, गोविंद शर्मा, नवीन, राहुल बोहरा, कुसुमलता परिहार, कुसुमलता राठौड़, लायंस क्लब दुर्गा शक्ति के अध्यक्ष माया गहलोत, जयसिंह कंवर, आरती सोलंकी, अनीता गहलोत, पूजा दवे, अंजलि भाटी, प्रमिला, जय सिंह, अंकित पुरोहित सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button