जिला प्रशासन का कोरोना संक्रमण से बचाव का एक और नवाचार
- जीत जाएंगे हम फेसबुक लाइव सीरिज का आगाज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए व्यक्तियों के अनुभव व विचारों को आमजन से जोधपुर डिस्ट्रिक्ट फेस बुक पेज पर लाइव किया गया। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की पहल पर एडीएम सिटी सीमा कविया व एम्स के चिकित्सक डॉ. पंकज भारद्वाज ने कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए व्यक्तियों को उनके अनुभव व विचार साझा किए। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को जोधपुर डिस्टिक्ट अॅाफिशयल फेसबुक पेज के माध्यम से आमजन को जीत जाएंगे हम सीरिज से जोडा जाएंगा और उनके प्रश्नों का उत्तर देने का भी प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में पहला कार्यक्रम शुक्रवार 7 बजे स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अनुभव संाझा कर किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए व्यक्तियों ने बताया कि प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा उन्हें उचित सुविधाएं प्रदान की गई। इसी के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था भी सुचारू थी। हमें किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडा, चिकित्सक हौंसला अफजाई करते रहे। हम परिवारजन से भी मोबाईल से जुडे रहे जिससे हमारा मनोबल बना रहा। चिकित्सकों ने हमारी मनोविज्ञान दृष्टिकोण से काउसिंल भी की तथा वे सदैव कहते रहते थे कि सकारात्मक सोच रखें जिससे आप इस बीमारी से लड़ सकें और जल्द से जल्द ठीक हो सकें। और ऐसा हुआ की आज हम आप सबके सामने रूबरू हो रहे है और हम पूर्णतया स्वस्थ है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुई नगमा ने कहा कि आप सभी को मैं यह कहना चाहूंगी कि आपको यदि कोरोना से संबंधित लक्षण अनुभव करें तो तुरंत टेस्ट करवाएं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुई एकता ने कहा कि मैने होम आईसोलेशन के सभी नियमों का पालन किया जिसमें मेरे परिवार ने मुझे पूरा सहयोग दिया। इसमें मैं परिवार को भी धन्यवाद देती हूं। बिदिंया खत्री ने कहा कि मेरे परिवार ने मेरा पूरा सहयोग किया। मैने व मेरे परिवार ने चिकित्सकों व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी गई सभी सलाहों की पूरी पालना की जिसमें मैं आज स्वस्थ हो पाई। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर ने स्वयं भी कई बार हमसे हमारी कुशलक्षेम पूछी जिससे हमारा आत्म विश्वास भी बढा।