लायन्स क्लब इन्टरनेशनल की 104वीं सालगिरह के मौके पर एक सौ इक्यावन कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर । लाॅयन्स क्लब जोधपुर मातृशक्ति की अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल की 104वीं सालगिरह के मौके पर लाॅयन्स क्लब जोधपुर मातृशक्ति, लायन्स क्लब दुर्गाशक्ति व अलफलाह एज्यूकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वैक्ष्विक माहमारी कोरोना में मानव जीवन के लिये सेवा देने वाले चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के अतिरिक्त एक सौ इक्यावन कोरोना वाॅरियर्स का तिरंगा दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र से अभिनन्दन कर स्वागत किया गया।अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल वर्तमान अपनी कामयाबी की 104 साल पूर्ण करते हुए 212 राष्ट्र और भौगोलिक क्षेत्रों में अडतालीस हजार चार सौ लायन्स क्लब की शाखाओं के साथ चैदह लाख इक्कीस हजार छः सौ तीस सदस्यों के साथ मानव सेवा में लगातार पूर्ण कामयाबी के साथ अग्रसर है। संभागीय अध्यक्ष पूर्णिमा काबरा, लाॅयन्स क्लब जोधपुर मातृशक्ति अध्यक्ष कुसुमलता परिहार, जे.पी. व्यास, सचिव कुसुमलता राठौड़, जया सिंह पंवार, पूजा दवे, अनीता गहलोत, आरती सोंलकी, लायन्स क्लब दुर्गाशक्ति अध्यक्ष माया गहलोत, अंजली भाटी, प्रमिला व अलफलाह एज्यूकेशन अध्यक्ष हबीबुर्रहमान खिलजी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में वैक्ष्विक माहमारी कोरोना के चलते आमजन को रक्त की कमी की पूर्ति के लिये जोधपुर की स्वयंसेवी संस्थाओं व जागरूक युवाओं द्वारा रक्तदान देकर मानव जीवन के लिए अपना योगदान दिया जा रहा है, जो सूर्यनगरी जोधपुर में अपनी अलग मिसाल कायम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ वैक्ष्विक माहमारी कोरोना से बचाव के लिये राज्य सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के शिक्षक वर्ग मेडीकल स्टाॅफ के साथ डोर टू डोर सर्वे सहित अपने क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े व्यवसायियों, दुकानदारों, सैलुन पाॅर्लर, नमकीन, मिठाई, मेडीकल शाॅप, मेडीकल लेब, किराणा, माॅल व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का सर्वे कर उन्हें जागरूक करते हुए कोरोना सैम्पलिंग कैम्प में कंधे से कंधा मिलकर दिन-रात अपनी सेवाओं से देषहित में अपनी मुख्य भूमिका रहे है। लाॅयन्स क्लब जोधपुर मातृशक्ति, लायन्स क्लब दुर्गाशक्ति व अलफलाह एज्यूकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वैक्ष्विक माहमारी कोरोना में सेवा देने वाले रक्तदाताओं व कोरोना वाॅरियर्स में प्रेमलता शर्मा, बिन्दू दवे, पूनम पारीक, जया सिंह कंवर, शौकत अली लोहिया, अनिल, दीपेन्द्र सिह गहलोत, दिनेष आचार्य, मोनिका सोंलकी, संजय गहलोत, यावर अब्बासी, रविराज माथुर, रमेष भादू, अनिल माहेल, जितेन्द्र प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, भवानी सिंह राठौड़, लाल सिंह राठौड़ का तिरंगा दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र से अभिनन्दन स्वागत किया गया।