कोविड-19 कैम्प वार्ड 53 से 57 में शतक के साथ एक सौ लोगों की कोरोना सैम्पलिंग सरदार स्पोटर्स क्लब सभागार में
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित (RAS), डाॅ. तेजस मित्तल के मार्गदर्शन में एवं सुपरवाइजर विनय प्रकाश, बीएलओ शौकत अली लोहिया, बाबुसिंह कोहली, मनीष देव, गजसिंह, एएनएम अनिला, व नर्सिंग स्टुडेन्टस प्रिया आसेरी, मनीषा, मनीता, दुर्गा, धापु स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व मोईन अख्तर लोहिया ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए कोरोना वाइरस रोकथाम के लिये वार्ड 53 से 57 के क्षेत्रवासियों सहित सरदारपुरा मार्केट व्यवसायियों को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए महावीर काॅम्पलेक्स स्थित सरदार स्पोटर्स क्लब सभागार में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर शतक के साथ एक सौ लोगों की जांच लेब टेक्नीशियन देवेन्द्र टाक व भागीरथ द्वारा की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित (त्।ै) की मौजुदगी आज महावीर काॅम्पलेक्स स्थित सरदार स्पोटर्स क्लब सभागार में कोरोना वाइरस रोकथाम के लिये वार्ड 53 से 57 क्षेत्र के क्षेत्रवासियों सहित सरदारपुरा मार्केट व्यवसायियों को जागरूक कर डाॅ. तेजस मित्तल, डाॅ. रूपेश ओझा, शौकत अली लोहिया, बाबुसिंह कोहली की देखरेख में बीएलओ व नर्सिंग स्टाॅफ दुगुनी ऊर्जा के साथ कोरोना सैम्पलिंग जांच कैम्प का आयोजन कर शतक के साथ एक सौ लोगों की जांच की। सभी क्षेत्रवासियों व व्यवसायियों ने जिला व चिकित्सा प्रषासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैम्प के आयोजन से हमें भीषण गर्मी में राहत के साथ अपने स्वयं के क्षेत्र में सेवाएँ मिलने से किसी भी तरह की परेषानियों का सामना नहीं करना पड़ा व हमारा कार्य भी बाधित नहीं हुआ। व्यवसायियों ने कहा कि कैम्प के आयोजन से कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं है, बल्कि हमें बेहद खुषी है कि जिला प्रशासन ने हमारी सुरक्षा और हमें कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियों से जागरूक करने के लिये कोरोना वाॅरियर्स के रूप में बीएलओ व नर्सिंग स्टाॅफ अपनी सेवाएं दे रहे है और हम सभी इन्हें दिल से सेल्यूट करते है। शुरूआत में कोरोना सैम्पलिंग के लिये आॅनलाईन आरटी-पीसीआर एप से सभी का सफल रजिस्ट्रेशन किया गया।