जिले में रविवार को सायं तक कुल 15 हजार 205 सैम्पल लिए गए है।

पाली। जिले में रविवार को सायं तक कुल 15 हजार 205 सैम्पल लिए गए है। रविवार को जिले में 4 लोगों के सैम्पल पाॅजिटिव आए है। अब तक कुल 591 केस पाॅजिटिव हो गए है। जिनमें से 176 केस एक्टिव है। रविवार को 2 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छूट्टी दे दी गई है।अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने प्रेस बिफ्रिंग में बताया कि रविवार को 4 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें रोहट के निम्बली टोल का एक एवं सुमेरपुर उपखण्ड़ के खिमाडा के 3 मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। रविवार को रिकवरी के बाद 2 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। इनमें रायपुर उपखण्ड से एक एवं जैतारण उपखण्ड़ से एक व्यक्ति को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 408 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें से पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 47, उपखण्ड़ रोहट के 10, सोजत के 44, देसूरी के 39, रायपुर के 7, जैतारण के 22, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 29, सुमेरपुर के 38 तथा उपखण्ड़ रानी के 23 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। वर्तमान जिले में 176 केस एक्टिव है। जिनमें पाली शहर के 20, पाली ग्रामीण के 4, उपखण्ड़ रोहट के 11, सोजत के 23, देसूरी के 23, रायपुर के 19, जैतारण के 4, मारवाड़ जंक्शन के 17, बाली के 9, सुमेरपुर के 32 तथा उपखण्ड़ रानी के 14 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को 236 सैम्पल लिए गए है। अब तक कुल 15205 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 12773 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। 1414 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 19, सोजत अस्पताल में 22 तथा कोविड़ केयर सेंटर में 135 मरीज वर्तमान में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कुल पाॅजिटिव सैम्पल में से 397 सैम्पल प्रवासी लोगों के शामिल है। प्रवासियों के अब तक 11544 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि होम क्वारेंटाइन किए जा रहे लोगों की निगरानी उनके मोबाईल नम्बर से मैपिंग कर हो रही है। होम क्वारेंटाइन उल्लंघन के मामलों में जांच के बाद उल्लंघनकर्ता को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है। आमजन गाइडलाइन की पालना करेंगे तो जल्द ही समाधान निकलेगा एवं संक्रमण के फैलाव पर काबु पा सकेंगे। उन्हांेने कहा कि गाइड लाइन के अनुरूप लोगों को सतर्क रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, खान-पान, सेनेटाइजर, मास्क आदि की प्रोटोकाॅल के अनुरूप पालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर लोगों में जागरूकता लाने का पूर्ण प्रयास कर रही है जिसमें जनप्रतिनिधि भी सहयोग दे रहे है। जनता को भी सतर्क रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button