गौशाला को दिया एक पिकअप चारा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिये फिक्र ए इंसानियत-बीकानेर टीम का आगाज हुआ। टीम ने ईद के दिन गौशाला में चारा व्यवस्था और गरीब बच्चों के लिये शिक्षण सामग्री की व्यवस्था कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का आगाज कर दिया था। उस टीम के जज्बे और कार्यों को देखकर जोधपुर में भी फिक्र ए इंसानियत जोधपुर टीम का गठन किया गया। इस टीम का गठन भी व्हॉट्सएप पर ही हुआ। दस दिन बाद ही इस टीम ने धरातल पर भी सामाजिक जिम्मेदारियों का आगाज कर दिया। इसी कड़ी में पीटीआई शाकिर अली के मार्गदर्शन में टीम के सदस्य आदिल खान, सोनू, असलम भाटिया, इकबाल मौलानी, हमीद टाक और मकसूद अली ने सबसे पहले खेजड़ली में स्थित वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया। वहां सडक़ दुर्घटना और कुत्तों के हमले से घायल वन्य जीवों को चिकित्सा व सरंक्षण प्रदान किया जाता है। यहां हिरन, नीलगाय, मोर और खरगोश भी सरंक्षित है। यह सेंटर सागर विश्नोई और घेवर की देखरेख में है। टीम ने यहां हिरन और हिरन-शावकों के साथ काफी समय बिताया, उनकी अठखेलियों का आनन्द लिया और तीन दिन के चारा-खर्च के लिये अनुदान दिया। यहां से निकल कर टीम विरामी गांव स्थित ऑक्सफोर्ड गौशाला गई। यहां पर 250 से भी ऊपर बीमार, बूढ़ी, अपंग और परियक्त गौवंश थे। यहां पर एक पिकअप चारा का अनुदान दिया। यह निजी गौशाला थी। यहां अनुदान के लिये निर्मलसिंह और माधोसिंह ने सहयोग दिया।