जोधपुर के युवराज का कमाल, जीता एक करोड़ का इनाम

  • लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन के विजेता घोषित

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। टिकटॉक पर बने डांस के एक वीडियो के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के रिट्वीट करने से सुर्खियों में आए जोधपुर के एक स्ट्रीट डांसर युवराज ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बाबा जैक्सन के नाम से ख्यात हुए युवराज को लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन के विजेता घोषित किया गया है। शो के होस्ट वरुण धवन ने उन्हें विजेता घोषित किया। विजेता के रूप में उन्हें अब एक करोड़ रुपए की इनामी रकम मिलेगी। युवराज ने कहा कि अमिताभ सर के एक ट्वीट ने मेरी किस्मत को बदल कर रख दिया। जोधपुर के एक साधारण परिवार के युवराज ने अपने मकान की छत पर बगैर किसी कोचिंग के स्वयं के स्तर पर डांस करना सीखा। उनका डांस देख हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। लॉक डाउन के बावजूद रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन फ्लिपकार्ट पर संचालित किया गया था। फिल्म स्टार वरुण धवन इसके होस्ट थे। उन्हीं की सोच पर यह शो शुरू किया गया। वरुण धवन ने लॉकडाउन के दौरान ही ये शो बनाया और इसका मकसद रखा गया, लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपने हुनर का प्रदर्शन। वरुण धवन ने कल रात इस शो के विजेता के रूप में युवराज का नाम घोषित किया। किसी काम से अयोध्या गए युवराज लॉकडाउन के कारण वहीं पर अटक गए थे। इस बीच यह शो शुरू हो गया। युवराज वहीं से अपने वीडियो बनाकर शो के लिए भेजते रहे। वरुण ने युवराज का नाम घोषित करते हुए बताया कि आठों सप्ताह तक वह टॉप पर रहा। वरुण ने कहा कि वे चाहकर भी फिलहाल युवराज को बधाई देने उन तक नहीं पहुंच पा रहे है।ऐसे हुए प्रसिद्ध इस साल की शुरुआत में टिकटॉक पर बने डांस के एक वीडियो ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया। एक युवा के बेहतरीन डांस के मुरीद हुए अमिताभ ने इसे वॉव लिख रीट्वीट कर दिया। उनका यह रिट्वीट जोधपुर के 18 वर्षीय युवराज को रातों रात सुर्खियों में ले आया और वे सोशल मीडिया पर छा गए। 12वीं कक्षा में पढऩे वाले युवराज के पिता टाइल्स लगाने का काम करते हैं। दो बहनों समेत तीन बच्चों के इस परिवार का गुजारा भी मुश्किल से चलता है। पावटा क्षेत्र में रहने वाले युवराज की ख्वाहिश एक बॉक्सर बनने की थी, लेकिन परिवार के हालात देखकर उन्होंने इरादा बदल लिया। माइकल जैक्सन, टाइगर श्राफ और प्रभु देवा की डांसिंग के फैन रहे युवराज ने उन्हीं की तर्ज पर डांस सीखना शुरू कर दिया। युवराज ने मकान की छत और कमरे में घंटों अभ्यास कर प्रतिभा को निखारा। इसमें उनका साथ दिया बहन हर्षिता ने। भाई के साथ हर्षिता भी डांस सीख गई। बगैर किसी गुरु के महज 6 माह तक लगातार अभ्यास के बाद युवराज ने माइकल जैक्सन के अंदाज में डांस करने में महारत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button