ओपन एयर थिएटर का काम फिर शुरू
- लगभग 87 लाख की लागत से सम्राट अशोक उद्यान में विभिन्न विकास कार्य प्रारंभ
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर सभी विभागों ने कोरोना के कारण बंद पड़े विकास कार्यो को पुन: तेजी से प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में सम्राट अशोक उद्यान में विभिन्न विकास कार्यो को जेडीए द्वारा लगभग 86 लाख 75 हजार रूपये की लागत से द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि जेडीए द्वारा ओपन एयर थिएटर में द्वितीय चरण में प्रोजेक्ट रूम का निर्माण, ग्राउंड फ्लोर, फस्ट व सैकण्ड फ्लोर व यूटिलिट कार्य, वॅाटर टेंक, ओपन एयर थियेटर के चारों तरफ रोड निर्माण, पार्किंग व ओपन एयर थिएटर के मुख्य द्वार व रैलिंग का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंनें बताया कि यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यह ओपन एयर थिएटर 3500 व्यक्तियों की बैठक क्षमता का जोधपुर का एक मात्र ओपन एयर थिएटर हो जायेगा।जेडीए आयुक्त ने बताया कि ओपन एयर थिएटर में 30 मिनट का लेजर शॅा करवाया जा सकेगा, विभिन्न नाटकों के आयोजन, संास्कृतिक कार्यक्रम, संगीत संध्या, सेलिब्रिटी शो, कवि सम्मेलन, प्रदर्शनी, विद्यालयों के वार्षिक उत्सव के आयोजन हो सकेंगे।अधिशाषी अभियंता जेडीए सुबोध माथुर ने बताया कि जे डी ए ने ओपन एयर थिएटर के अधूरे कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रथम चरण में 93 लाख 73 हजार के कार्य करवाये। इसमें ओपन एयर थियेटर में अधूरी पड़ी रैलिंग, पूरे परिसर में प्लास्टर, पार्किंग एरिया में सीमेन्ट फ्लोरिंग कार्य, फस्ट व सैकण्ड फ्लोर पर कोटा स्टोन की फ्लोरिंग कार्य, प्लास्टर वर्क, मार्बल फ्लोरिंग, बैसमेट में चारो हॅाल की फ्लोरिंग प्लास्टर व कलर, दरवाजे व खिड़कियंा, स्टेज के नीचे ग्रीन रूम का प्लास्टर, कलर, खिडकिया व मार्बल फ्लोरिंग का कार्य, स्टेज के सामने बैठक व्यवस्था में रैलिंग कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके अलावा 18 लाख 58 हजार से ओपन एयर थियेटर में विद्युतिकरण करवाया गया।