नालों को लेकर निगम अधिकारियों से की चर्चा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने आज नगर निगम सभागार में आयुक्त सुरेश ओला के साथ सभी निगम सीईओ, वार्ड प्रभारियों एवं सिविल इंजिनियरों के साथ बैठक कर जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गंदे नालों, बरसाती नालों एवं सीवरेज समस्या के बरसात के मौसम से पूर्व निराकरण हेतु चर्चा की। बैठक की शुरूआत में विधायक पंवार ने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोविड-19 में सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद दिया। इसके साथ ही इसाइयों के कब्रिस्तान स्थित सीवरेज की समस्या, एमडीएम चिकित्सालय स्थित गंदे नाले की समस्या, रिक्तियां भैरूजी स्थित गंदे नाले की सफाई एवं दीवार मरम्मत, बम्बा नाले की सफाई व दीवार की मरम्मत, जालोरी गेट स्थित नाले की सफाई, अजीत कॉलेनी स्थित नाले की सफाई एवं बारिश में जलभराव की समस्या का निस्तारण, पंचमुखी बालाजी के नीचे स्थित बाथरूम की समस्या का समाधान, फतेह सागर ओवर फ्लो होने पर वार्ड 36 मे स्थित नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से पानी के सडक पर आने की समस्या साथ ही आडा बाजार, सर्राफा बाजार आदि मुख्य बाजारों में सिवरेज के नित्य बहाव की समस्या के समाधान के लिये संबंधित सफाई अधिकारियों एवं होदियों व सिवरेज की मरम्मत के लिये इंजिनियरों को गंभीरतापूर्वक कार्य कर शहरवासियों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त सुरेश ओला ने सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों को बरसात के मौसम से पूर्व सभी गंदे एवं बरसाती नालों की सफाई करने एवं वहां पर सुरक्षा बोर्ड लगाने के लिये सभी को पाबन्द किया।