चिकित्सा संस्थानों में हुई गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच

पाली। जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस अभियान के लिए जिला स्तर से लेकर ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों की टीमंे चिकित्सा संस्थानों पर पहुंच कर ओडीके एप्प के माध्यम से व्यापक स्तर पर माॅनिटरिंग कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी।सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि राज्य में प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृृत्व अभियान का मुख्य उददेश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण प्रसव पूर्व सेवायें स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सक द्वारा प्रदान कर उनका सुरक्षित प्रसव चिकित्सा संस्थान पर कराना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलायें विशेषकर जो अपने द्वितीय एंव तृतीय तिमाही में चल रही है, इसके लक्षित समूह में आती है। जिनकी एक बार द्वितीय या तृतीय तिमाही में प्रसव पुर्व जाॅच विषेषज्ञ चिकित्सक या चिकित्सक द्वारा की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित किए गए पीएमएसएमए की गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में 04 जून 2020 को राज्य में एमसीएचएन दिवस का जिला स्तर से सघन निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्वक स्थापित किया है, जो सराहनीय है, उसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को भी अधीनस्थ संस्थानों पर निरीक्षण करते हुए गुणवता सुनिश्चित करने के लिए पाली जिले में चिकित्सा विभाग के जिला स्तर से ब्लाॅक व सेक्टर स्तर तक के अधिकारियों ने ओडीके के माध्यम से सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई गई। निरीक्षण के दौरान टीमों ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आयोजित के लिए व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग की गई। साथ ही उन संस्थानों में आवश्यक उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता, रिकाॅर्ड किपीनिंग, प्रचार-प्रसार, निजी चिकित्सकों की भागीदारी, गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी ली गई तथा संस्थान पर भी सेल्फ असेसमेंट के लिए ओडीके में प्रावधान विकसित किया गया, जिसमें संस्थान प्रभारी स्वयं भी अपनी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

112 चिकित्सा संस्थानों में हुआ पीएमएसएमए –
डीपीएम भवानीसिंह ने बताया कि पाली जिले में 112 चिकित्सा संस्थानों पर पीएमएसएमए का आयोजन किया जाता है, जिसमें से एक जिला अस्पताल, एक उपजिला अस्पताल, 23 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। एमडी के संदेश ने बढ़ाया हौसला जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी नरेश ठकराल के संदेश ने जिले के अधिकारियों में जान फंूक दी। उन्होंने हाल ही में आयोजित किए गए एमसीएचएन दिवस को लेकर पाली जिले की रैकिंग की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा चार जून को मनाए गए एमसीएचएन दिवस पर किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं। उन्होंने बताया कि मातृ स्वास्थ्य सेवाएं सभी कार्यक्रमों की धुरी होती है। इसलिए प्रत्येक माह 9 तारीख को मनाया जाए जा रहे पीएमएसएम  अभियान की सफल संचालन महत्वपूर्ण है। ऐसे में चार जून की ही भांति पीएमएसएमए पर सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग व सुपरविजन कर इसका डाटा भी एमसीएचएन ओडीके में प्रथक से बनाए गए मॉड्यूल में संकलित करना होगा ताकि दी गई सेवाओं एवं किसी भी स्तर की कमी को तुरंत ठीक करते हुए भविष्य में पूर्ण गुणवत्ता के साथ गतिविधियां जारी रहे। आप सभी पूर्ण मनोयोग एवं तत्परता से मंगलवार को अभियान की गतिविधियों का सफल निरीक्षण एवं संचालन करें।
अभियान की हुई सघन माॅनिटरिंग –
एएनएमटीसी के प्रिंसीपल केसी सैनी ने बताया कि मंगलवार को समस्त जिला, ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर अधिकारियों ने मोबाइल एप्लीकेशन ओडीके के द्वारा चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) की माॅनिटरिंग की गई, जिसमें एकत्रित डाटा तुरंत राज्य स्तर तक पहुंच सके व रीयल टाईम डाटा एकत्रित हो। ओडीके एप्प से ब्लाॅक स्तर से लेकर जिला स्तर पर इसकी विशेष माॅनिटरिंग शुरू की गई। एप के जरिए निर्देश दिए गए है कि इसके सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं को छह-छह फीट की दूरी पर रखा जाए, मास्क लगा जाएं, महिला अथवा बच्चे के साथ ज्यादा लोग नहीं हो। इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों को सेनेटाइज कराया जाएं। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। अभियान के दौरान वेस्ट को तुरंत निस्तारण के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है। मंगलवार को पीएमएसएमए में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा, एडीशनल सीएमएचओ डाॅ.हेमंत, जिला आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी, दक्षता मेंटर सूर्यभवानीसिंह, यूपीएम जितेन्द्र परमार सहित सभी बीसीएमओ, सभी चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, बीपीएम, बीएएफ, पीएचसी आशा सुपरवाईजर आदि ने माॅनिटरिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button